ज्ञानदीप स्कूल क्योडक की 2 टीमों ने स्टेट के लिए किया क्वालीफाईड

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 05:38 PM (IST)

कैथल (सुखविंद्र सैनी): 2 अगस्त से चल रही जिला स्तरीय स्कूल खेल प्रतियोगिता मे ज्ञानदीप सी सैकेडरी स्कूल क्योडक की अंडर-14 व अंडर-17 हैण्ड बॉल टीमों ने जिले मे क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कर जीत का परचम लहरा दिया है। अब ये टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी हैण्ड बाल कोच राजेश ने बताया की हमारी टीम हर बार जिले स्तरीय मुकाबले मे प्रथम आकर स्टेट खेलती हैं तथा स्कूल मे हैण्ड बालके साथ साथ अथेलीट्स भी तैयार किये जाते हैं। इसके साथ ही प्रिंस सुपुत्र गुलाब सिंह ने 50 किलो ग्राम भार वर्ग में कुश्ती मे जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर स्कूल प्रबन्धक हरपाल आर्य व समस्त स्टाफ ने इस शानदार जीत पर विजेता खिलाडियों व माता पिता को बधाई दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static