बहादुरगढ़ : अनियंत्रित होकर मेट्रो पिलर से टकराई कार, दो दोस्तों की मौत, 4 घायल
punjabkesari.in Friday, Jan 13, 2023 - 12:16 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में दिल्ली-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेझ रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर मेट्रो पिलर से टकरा गई। इस हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बहादुरगढ़ के जीवन ज्योति अस्पताल के पास हुआ है।
बताया जा रहा है कि गाड़ी के सामने अचानक कुत्ता आ गया था जिसे बचाने के लिए जैसे ही गाड़ी को मोड़ने की कोशिश की गई, तो गाड़ी अनियंत्रित होकर मेट्रो पिलर से टकरा गई। मृतकों की पहचान दिल्ली के तिलकपुर कोटला नजफगढ़ के रहने वाले दीपक सहरावत और मोहित के रूप में हुई है। दीपक और मोहित अपने चार अन्य दोस्तों के साथ कार में सवार होकर दिल्ली की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान उनकी गाड़ी के सामने अचानक कुत्ता आ गया। जिसकी वजह से गाड़ी मेट्रो पिलर से जा टकराई। लोगों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और जीवन ज्योति अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने दीपक और मोहित को मृत घोषित कर दिया। वहीं चार अन्य युवक भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जो फिलहाल आईसीयू में एडमिट है। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Chaitra Navratri Ashtami & Maha Navami muhurat: ये है अष्टमी और नवमी पर कंजक पूजा का शुभ मुहूर्त

Chaiti Chhath Puja 2023: उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 4 दिवसीय महापर्व संपन्न, गंगा घाट पर उमड़ा जनसैलाब

अष्टमी पर कर लें ये छोटे से उपाय, मां दुर्गा की बनी रहेगी परिवार पर कृपा

मुख्यमंत्री राहत कोष में विभिन्न बोर्ड/निगम द्वारा दी गई 130.53 करोड़ रूपए की सहायता राशि, CM नीतीश ने इस सामाजिक पहल की सराहना की