केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह अग्री लीडरशिप समिट में किसानों को किया संबोधित

punjabkesari.in Saturday, Feb 16, 2019 - 10:45 AM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह अग्री लीडरशिप समिट में किसानों को संबोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम की शुरुआत में पुलवामा आतंकी हमले के दौरान शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने कहा कि हरियाणा खेती बाड़ी में देश के अग्रणी राज्यों में है। लेकिन बागवानी व अन्य फसलों में बहुत पीछे था।

उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों में हरियाणा ने बागवानी व अन्य फसलों में काफी तरक्की की है। दिल्ली की आजादपुर मण्डी से भी बड़ी गन्नौर में बनाई जा रही एशिया की सबसे बड़ी अन्तर्राष्ट्रीय फल एवं सब्जी मण्डी पिछली सरकारों के समय केवल कागजों में ही बनकर रह गई थी।

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मार्केट गन्नौर में आयोजित एग्री लीडरशिप सम्मिट-2019 में किसानों के लिए आयोजित पुरस्कार योजना में आनंदपुर झरोंठ के जगबीर का बड़ा ट्रैक्टर निकला। जगबीर को समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय इस्पात मंत्री वीरेंद्र सिंह डूमरखां ने ट्रैक्टर की चाबी प्रदान कर सुशोभित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static