महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस ने उठाया बड़ा कदम, ऑटो चालकों को वितरित की गई यूनिक ID
punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2023 - 03:24 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती): हरियाणा में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस एक नए तरीके का प्रयास कर रही है। बीते दिनों नव नियुक्त डीजीपी शत्रुजीत कपूर द्वारा ऑटो, ओला, उबर चालकों को एक युनिक आईडी अपने वाहन पर लगाने का आदेश दिया था। जिसपर चालक व वाहन का डिटेल रहेगा। इन वाहनों से यात्रा करने वाली महिलाएं अपने फोन यूनिक आईडी की फोटो खींच सकती हैं।
जिस पर अब रेवाड़ी पुलिस सख्त हो गई है। महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस अब अलर्ट नजर आ रही है। इसी कड़ी में आज पुलिस अधीक्षक संजीव बल्हारा की अगुआई में ऑटो चालकों को एक यूनिक आई डी नम्बर का स्टिकर दिया गया। जिस पर ऑटो का नम्बर ओर ऑटो चालक का नाम व नम्बर लिखा होगा, जिसे अपने वाहन पर लगाना होगा।
पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि ऑटो चालकों स्टीकर लगाने के ले तीन दिन का समय दिया है। उन्होंने कहा कि यदि तीन दिन के बाद कोई भी ऑटो चालक बिना स्टीकर के दिखाई दिया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उपधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि वह ऑटो में बैठने से पूर्व ऑटो चालक की आई डी जरूर नोट करें।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)