अंबाला में अज्ञात चोरों ने की डिजायर गाड़ी चोरी, वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 06:31 PM (IST)

अंबाला(अमन): शहर में ऑल्टो सवार चोरों ने डिजायर गाड़ी को चोरी करके ले गए। इस वारदात को मात्र 16 मिनट में अंदर ही अंजाम दे दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गाड़ी मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।
बता दें कि गाड़ी मालिक बलदेव नगर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रात 12 बजे अपनी मारुति डिजायर अपने घर के बाहर गली में खड़ी की थी। सुबह देखा तो वहां से गायब थी और उसे शीशे के टुकड़े मिले। जिसके बाद जाकर सीसीटीवी कैमरे खंगाला गया तो पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई थी। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है,जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)