सीसीटीवी में कैद हुआ बाइक चोर का शातिराना अंदाज, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Monday, Sep 07, 2020 - 01:26 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद की नहर कॉलोनी से शातिराना ढंग से एक बाइक चोरी करने का मामला सामने आया है। जहां चोरों ने पहले गली में लगी स्ट्रीट लाइट बंद की और उसके बाद अंधेरे में एक युवक आगे-आगे निकलता है और उसके पीछे उसका दूसरा साथी बाइक लेकर फरार हो जाता है। चोरी की ये घटना मौके पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बाइक मालिक हिमांशु ने पुलिस को बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। सिटी थाना पुलिस ने बाइक चोरी के इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे दोनों युवकों की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता हिमांशु सरदाना ने बताया कि 4 सितम्बर को उसका बाइक घर के बाहर खड़ा था और रात करीब 9:45 पर दो अज्ञात युवक उसका बाइक चोरी कर ले गए। शिकायतकर्ता ने बताया कि बाइक गायब मिला तो उसने आसपास पता किया और उसके बाद पड़ोस में लगे एक सीसीटीवी फुटेज को देखा तो उसमें दिखाई दिया कि दो युवक उसका बाइक चोरी करके ले गए हैं। मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि मेरी पुलिस से मांग है कि उस बाइक को जल्द से जल्द बरामद किया जाए क्योंकि वह गरीब आदमी है और बिना बाइक के जरिए उसका कामकाज भी प्रभावित हो रहा है।
वहीं चोरी की इस घटना पर पुलिस का रवैया भी काफी बेरूखा है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे आरोपियों की पहचान और मामले में कार्यवाही को लेकर जब सिटी थाना के एसएचओ से बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और कहा कि मीडिया पीआरओ से बात करें। इसके बाद जब पीआरओ से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह केवल पुलिस की उपलब्धि बता सकते हैं लेकिन चोरी के मामलों को लेकर वह कुछ भी नहीं बता सकते।
पुलिस के इस रवैया से आप समझ सकते हैं कि चोरी जैसे अपराधों को लेकर पुलिस कितनी संजीदा है। लगातार चोरियां इलाके में बढ़ रही हैं और फतेहाबाद के डीसी को भी पुलिस का ढीला रवैया देखते हुए चोरी की वारदातों को रोकने को लेकर सरपंचों को ठीकरी पहरा लगाने का आदेश देना पड़ा था। लेकिन पुलिस अभी भी लगातार सिर्फ अपनी उपलब्धि के चर्चे चाहिए, अपराध की गम्भीरता या उस पर संजीदा होती पुलिस नहीं दिखाई दे रही।