गुरुग्राम में ड्राई आइस खिलाने पर विज का बयान, बोले- स्वास्थ्य विभाग कर रहा जांच, दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 05:22 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी)हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने नफे सिंह राठी हत्याकांड को लेकर कहा कि मामले की जांच CBI को सौंप दी गई है। विज ने कहा कि उन्होंने सदन में आश्वासन दिया था कि CBI से इस मामले की जांच करवाई जाए और वो जांच CBI को अब सौंप चुके हैं। STF ने अच्छा काम करते हुए दो लोगों को पहले ही पकड़ लिया है, अब आगे की कार्रवाई सीबीआई करेगी।

ड्राई आइस खिलाने पर स्वास्थ्य मंत्री का बयान

वहीं गुरुग्राम में माउथ फ्रेशनर के नाम पर ड्राई आइस खिलाने पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है। विज ने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसकी जांच के लिए कहा है और स्वास्थ्य विभाग की टीम इसकी जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static