शराब के ठेके को लेकर गुस्साए ग्रामीण, शेड उखाड़ कर जताया रोष

punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 08:40 AM (IST)

सोनीपत(सन्नी): भयंकर गर्मी के बीच सोनीपत के गांव गढ़ शहजानपुर के ग्रामीण गांव के चौक पर बनाए जा रहे नए शराब के ठेके का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां आस-पास स्कूल और कई धार्मिक स्थल है और यहां पर ग्रामीण किसी भी सूरत में शराब के ठेके को नहीं बनने देंगे।

वहीं दूसरी तरफ जब शराब ठेके मामले को लेकर आबकारी विभाग और ठेकेदार से बात की तो उनका कहना था कि शराब के ठेके की मंजूरी जरूर दी गई है, लेकिन विभाग के पास ग्रामीणों की लिखित शिकायत भी पहुंची है अगर सरकारी नियमों के तहत शराब का ठेका बनाया जा रहा है, तो उसे वहां खोलने की मंजूरी दी जाएगी। अगर गलत तरीके से ठेका बनाया जा रहा है तो उसे वहां से हटाकर कहीं और स्थापित करवाया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static