नरवाना में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, एसडीओ व जेई गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2023 - 10:21 PM (IST)

नरवाना(गुलशन): नरवाना के गांव धमतान साहिब में बिजली चोरी पकड़ने गए बिजली विभाग की टीम के 6 कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें बिजली विभाग के एसडीओ और जेई घायल हो गए। उन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद मामला शांत हुआ,लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बता दें कि बिजली विभाग की टीम ने ग्रामीणों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिजली चोरी पकड़ने के लिए टीम धमतान गांव में गई थी। जिसमें 6 कर्मचारी मौजूद थे। जब चेकिंग करके बिजली विभाग की टीम वापिस जा रही तो गांव के एक लड़के ने उनकी गाड़ी की चाबी निकाली और अन्य लोगों को फोन करके बुलाया और ग्रामीणों को बुलाकर टीम पर हमला कर दिया, जिससे टीम के सदस्यों को चोट आई है।

वहीं एसडीओ ने कहा कि 50 से 60 लोगों का ग्रुप ने 6 लोगों की टीम पर हमला किया उनकी टीम के अंदर एसडीओ अनिल जेई, ईश्वर जेई, जनरल सिंह लाइनमैन, जगबीर लाइनमैन, एक पुलिस कर्मचारी और सिंचाई विभाग का स्टाफ सदस्य थे।

उन्होंने बताया कि एक पुलिस कर्मचारी को गांव वालों ने अभी तक पकड़ा हुआ है,उसे आने नहीं दे रहे है। जब भी बिजली विभाग की टीम गांव में चोरी पकड़ने जाती है तो ग्रामीण उन पर हमला कर देते हैं। क्योंकि ग्रामीणों को बिजली चोरी की आदत हो चुकी है। पुलिस के पहुंचते ही मामला शांत हुआ। 

 

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static