Vinesh Phogat ने Paris Olympics में गाड़ा हरियाणवी लट्ठ, कुश्ती का लगातार तीन मुकाबला जीत फाइनल में मारी एंट्री

punjabkesari.in Tuesday, Aug 06, 2024 - 10:59 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः ओलंपिक(Paris Olympics) में तीसरी बार उतरी हरियाणा की बेटी विनेश फोगाट(Vinesh Phogat) ने सोमवार को कुश्ती (Wrestling) के 50 किग्रा कैटेगरी में प्री क्वार्टर फाइनल और क्वार्टर फाइनल में शानदार जीत दर्ज की। लगातार 2 जीतों के के साथ विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर गईं। वहीं उन्होंने सेमीफाइनल का मुकाबला क्यूबा की रेसलर यूस्नेलिस गुजमैन लोपेज से खेला। जिसमें विनेश 

PunjabKesari

कुश्ती  के 50 किलोग्राम वेट कैटैगरी में विनेश की शानदार जीत से हरियाणा सहित पूरे देश में जश्न का माहौल है। उनसे मेडल की उम्मीदें बंध गई हैं। बता दें कि प्री क्वार्टर फाइनल में विनेश फोगाट ने जापान की रेसलर यूई सुसाकी के साथ खेला, इस मुकाबले के अंतिम 5 सेकेंड में विनेश फोगाट ने गेम पलट दिया और जीत दर्ज की।

PunjabKesari

वहीं क्वार्टर फाइनल मुकाबला विनेश के लिए टफ माना जा रहा था, लेकिन विनेश ऐसा दांव दिखाया जिससे सभी की आंखे खुली की खुली रह गईं। विनेश ने यूक्रेन की गोल्ड मेडलिस्ट ओक्साना लवासा को 7-5 से हराकर सेमीफाइन में एंट्री कर ली है। यदि विनेश सेमीफाइनल का मुकाबला जीतती हैं तो मेडल पक्का हो जाएगा। वहीं अगर हारती भी हैं तब भी वह ब्रांज मेडल की रेस में बनीं रहेंगी।  

PunjabKesari

विनेश की इस जीत पर बजरंग पुनिया ने उन्हें जीत की बधाई दी है। इसके साथ बृजभूषण शरण सिंह और भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विनेश में विषम परिस्थितियों से लड़कर अच्छा किया। इसके उन्होंने देश की बेटियों से गलत हुआ है। बृजभूषण को इसकी सजा मिलनी चाहिए। जो जैसा करेगा वैसा ही भरेगा। इसके साथ सरकार को लेकर बजरंग ने कहा कि सरकार इस मामले में उसके (बृजभूषण शऱण सिंह) के साथ खड़ी रही। यदि आरोपी कोई विपक्ष का होता तो सरकार हमारे साथ होती। अब तक उसे जेल भेजवा दिए होते। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static