दोस्तों के साथ नैनीताल जाना चाहता था बेटा, मां-बाप ने किया मना तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 01:26 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : आज के आधुनिक और डिजिटल युग में बच्चे अपनी सहनशीलता खोते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पानीपत के गांव मेहराणा से सामने आया, जहां परिवार द्वारा महज दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने जा रहे बेटे को रोकने पर तैश में आकर बेटे ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पानीपत जिले के गांव मेहराणा के रहने वाले करीब 21 वर्षीय पुष्पेंद्र नाम बल्कि जो अपने दोस्तों के साथ नैनीताल घूमने जाना चाहता था  लेकिन परिवार ने मना कर दिया तो पुष्पेंद्र ने आत्महत्या कर ली।

PunjabKesari

चचेरे भाई और मेहराणा गांव के सरपंच प्रवीण नांदल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्पेंद्र बहुत ही अच्छा लड़का था और साथ ही  एक अच्छा खिलाड़ी भी था। जो रजिस्टर और राष्ट्रीय स्तर पर मेडलिस्ट रह चुका है और अब इंटरनेशनल लेवल की तैयारी कर रहा था। प्रवीण ने जानकारी देते हुए बताया की पुष्पेंद्र नैनीताल जाने के लिए कह रहा था लेकिन उसके मम्मी-पापा ने मना कर दिया तो अचानक बाइक उठाकर घर से चल पड़ा। इसके बाद उनके पास हादसे की सूचना पुलिस द्वारा दी गई। मौके पर जाकर देखा तो पुष्पेंद्र की मौत हो चुकी थी। प्रवीण ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्पेंद्र के पिता आर्मी से रिटायर्ड हैं जो उनकी हर ख्वाहिश पूरी करते थे और बड़े ही साधारण व्यक्ति हैं।

जानकारी के मुताबिक पुष्पेंद्र के पिता ने हाल ही में पुष्पेंद्र को न्यू ब्रांड i20 कार खरीद कर दी थी। बता दें कि पुष्पेंद्र दो बहनों का इकलौता भाई था। जिसमें एक बहन की तो जनवरी माह में ही शादी हुई थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत की सामान्य अस्पताल में रखवाया। जहां डॉक्टर ने पुष्पेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static