Faridabad: पत्नी ने अपने ही पति को परिवार के लोगों से पिटवाया, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 09:46 AM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद की संजय कॉलोनी में एक पत्नी ने अपने ही पति को उसी के घर में बंधक बनाकर अपने परिवार के लोगों से जमकर पिटवाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरु कर दी है।
पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उस पर शक करती है जिसे लेकर उसने अपने मायके से लोगों को बुलवाया और घर में बंधक बनाकर बुरी तरीके से पीटा। जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पीड़ित राकेश ने पुलिस को सूचना देकर पत्नी और उसके परिवार के लोगों पर कार्रवाई करने के लिए शिकायत दी।
वहीं इस मामले में राकेश की पत्नी संजू ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उसका पति किसी दूसरी महिला के साथ संबंध में है जिसके बारे में कई बार पूछे जाने पर भी नहीं बताया जिससे लेकर घर में तीन दिन पहले झगड़ा हुआ था। वह इस पूरे मामले पर पुलिस को शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बताया कि थाने में शिकायत पति- पत्नी दोनों की तरफ से मिली है। इस मामले में जिस तरह से कार्रवाई बनती है, उस तरीके से कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

चश्मे वाला, चरखे वाला या चम्पारण वाला गांधी?

नवरात्रि से पहले माता वैष्णो देवी के भक्तों को मिली बड़ी सौगात, यात्रा को सुखमय बनाने के लिए लिया ये फैसला

PM मोदी आज छत्तीसगढ़ और तेलंगाना का करेंगे दौरा, करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें

नहीं थम रहे मासूमों से दुष्कर्म के मामले: मंदसौर में 4 साल की बच्ची से दरिंदगी, 27 साल के युवक ने बनाया हवस का शिकार