पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार, शराब पीने से रोकने पर जलते चूल्हे में डाल दिया था मुंह

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 11:00 AM (IST)

फरीदाबाद : फरीदाबाद जिले में पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारोपी पति को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब पीता था और उसकी पत्नी उसे शराब पीने से रोकती थी। इसलिए उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को जला दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।


UP का रहने वाला है आरोपी 


बता दें कि पकड़ा गया आरोपी का नाम पिंकू है जो यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ अगस्त 2021 में बीपीटीपी थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोपी ने अपनी पत्नी कल्पना की हत्या की थी। कल्पना की शादी आरोपी पिंकू के साथ करीब 6 साल पहले हुई थी। वह दोनों फरीदाबाद के खेड़ी कला गांव में भट्ठे पर दिहाड़ी मजदूरी का काम करते थे। आरोपी को शराब पीने की आदत थी और वह दिन-रात शराब पीता था। उसकी पत्नी उसे शराब पीने से रोकती थी, जिसकी वजह से उनका रोज झगड़ा होता था।


पिछले साल 6 अगस्त को उतारा था मौत के घाट

बताया जा रहा है कि 6 अगस्त 2021 को सुबह जब कल्पना खाना बना रही थी तो उसका पति शराब पी रहा था और जब उसने अपने पति को शराब पीने से मना किया तो आरोपी को गुस्सा आ गया और उसने उसका सिर पकड़कर चूल्हे की जलती आग में उसका मुंह डाल दिया जिससे कल्पना का चेहरा जल गया था। उसके बाद आरोपी ने गर्म दाल कल्पना के मुंह पर फेंक दी, जिससे उसका चेहरा और गर्दन और ज्यादा जल गई। इसके बाद आरोपी ने उसे धमकी दी कि अगली बार उसने ऐसा किया तो उसे जान से मार देगा। महिला के परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां कुछ दिन बाद इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static