जेल में बंद पति को नशीला पदार्थ देने पहुंची महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jun 12, 2022 - 06:03 PM (IST)

जानकारी के अनुसार पंजाब के डेराबस्सी का रहने वाला तालिब नामक युवक चोरी के मामले में अंबाला की सेंट्रल जेल में बंद है। आरोपी महिला कल अपने पति से जेल में मुलाकात करने के बहाने कपड़ो में छिपाकर नशीला पदार्थ देने पहुंची थी। जब जेल की हेड वार्डन को महिला पर शक हुआ। जब महिला की तलाशी ली गई तो उसके लोअर की मुहरी से सवा आठ ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जेल प्रशासन की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है जिस पर कारवाई करते हुए आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से पुलिस को महिला की 2 दिन की रिमांड मंजूर हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला डेराबस्सी की रहने वाली है। उसका पति चोरी के मामले में पिछले डेढ़ महीने से जेल में बंद है। महिला पर पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)