टोल प्लाजा से जल्दी निकलने के लिए बौखलाई डॉक्टर ने टोल कर्मी पर किया हमला , वीडियो आई सामने

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2023 - 06:17 PM (IST)

अंबाला: आए दिन टोल टैक्स कर्मियों द्वारा किसी वाहन चालक से दो-चार होने का मामला अक्सर देखने में आया है, लेकिन इस बार शंभू टोल प्लाजा पर तस्वीरों में दिख रही घटना जरा हटके हैं। इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि शम्भू टोल बैरियर पर ड्यूटी दे रही एक महिला कर्मी पर अचानक आकर एक डॉक्टर ने हमला बोल दिया।

Ambala

महिला टोल कर्मी शालू ने बताया कि शंभू टोल बैरियर पर दो गाड़िया खड़ी थीं और मशीनरी धीमी होने से खिड़की पर खड़ी गाड़ी का टोल काटने में देरी हो रही थी। ऐसे में मोहतरमा डॉक्टर उससे पहले टोल से निकलना चाह रही थी, जिस पर यह विवाद हो गया। अन्य टोल कर्मियों ने बीच बचाव करके महिला टोल कर्मी को उस डाक्टर से छुड़वाया।

मामले के बाद महिला टोलकर्मी ने अंबाला शहर के थाना सदर में उक्त महिला डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत मिलने के बाद जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जय भगवान ने बताया कि अभी एक पक्ष की शिकायत आई है और इस मामले में उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है,  जिसमें उन्होंने कार के नंबर के आधार पर दूसरे पक्ष को भी बुलाया है। जांच के आधार पर दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static