Panchkula Breaking: माथा टेकने गई महिला गाड़ी सहित नदी में बही, लोगों ने ऐसे बचाई जान
punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 11:38 AM (IST)

पंचकूला (उमंग) : पंचकूला जिले में आज सुबह नदी में एक महिला कार सहित पानी के तेज बहाव में बह गई। लोगों ने महिला को कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाला और उसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार महिला अपनी माता के साथ माथा टेकने के लिए गई थी। नदी के किनारे कार खड़ी की। इसी दौरान बारिश होने के कारण पानी का बहाव तेज हो गया और महिला कार समेत घग्गर नदी में बह गई। गनीमत यह रही कि कार घग्गर पुल के नीचे पिलर के साथ अड़ गई। लोगों ने देखा और बचाने के लिए दौड़े आए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)