प्लॉट बेचने के दौरान महिला से फ्रॉड, 28 लाख बकाया को बताया महज दो लाख
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 10:47 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): प्लॉट बेचने के नाम पर महिला से फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। दो लोगों ने प्लॉट पर 28 लाख रुपए का बकाया को दो लाख रुपए बताकर बेच दिया। जब महिला मेंटीनेंस शुल्क का भुगतान करने पहुंची तो इस फ्रॉड का खुलासा हुआ। महिला ने इसकी शिकायत सेक्टर-56 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-57 निवासी सावित्री देवी ने शिकायत में बताया कि उन्होंने एक प्लॉट खरीदा था। प्लॉट की रजिस्ट्री 22 जनवरी 2025 को की गई। प्लॉट बेचने के दौरान आरोपियों ने बताया कि दस पर दो लाख 80 हजार रुपये का रखरखाव बकाया है। रजिस्ट्री होने के बाद जब सावित्री देवी ने बकाया चुकाने के लिए संबंधित बिल्डर से संपर्क किया, तो उनके होश उड़ गए। बिल्डर टीम ने उन्हें बताया कि प्लॉट पर बकाया रखरखाव शुल्क की वास्तविक राशि 28 लाख 50 हजार रुपये है। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है।