महिला सरपंच को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की

punjabkesari.in Friday, May 19, 2023 - 06:18 PM (IST)

रानियां (दीपक) : गांव दमदमा की महिला सरपंच परमजीत कौर को जान से मारने की धमकी मिली है। महिला सरपंच परमजीत कौर की शिकायत पर रानियां थाना पुलिस ने गांव दमदमा के एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले के अनुसार सरपंच परमजीत कौर ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसका पति किसी निजी काम से घर से बाहर ऐलनाबाद गया हुआ था। इस दौरान गांव का एक युवक नशे में धुत उनके घर पर आया। आरोपी के हाथ में लाइसैंसी 12 बोर की गन और कारतूस थे। उक्त व्यक्ति ने घर के बाहर गेट पर आकर ललकारे मारने शुरु कर दिया। जब उसने बाहर जाकर देखा तो आरोपी ने मुझे जान से मारने की धमकी दी। फिर उसने घर के बाहर का गेट बंद कर लिया। आरोपी कुछ देर तक उनके घर के बाहर चक्कर काटता रहा।

सरपंच परमजीत कौर का कहना है कि आरोपी ने उसे व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। इसलिए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मामले में रानियां थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने सरपंच परमजीत कौर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने महिला सरपंच के बयान दर्ज कर लिए है। शीघ्र ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Recommended News

Related News

static