महिला पुलिस ने बांधी बगैर मास्क व हेलमेट वालों की कलाई पर राखी

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 05:18 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़): रक्षाबंधन पर्व पर झज्जर महिला पुलिस ने लोगों को हेलमेट वह मास्क लगाने के लिए अनूठे ढंग से जागरूक किया। झज्जर महिला पुलिस स्टेशन की टीम थाना प्रभारी के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंची और जिन लोगों ने मास्क व हेलमेट नहीं पहन रखा था उनकी कलाई पर राखी बांधकर उन्हें अपना संदेश दिया। 

महिला पुलिस का कहना था कि वह भी चाहती तो घर बैठकर इस त्यौहार को मना सकती थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। वह चाहती हैं की कोरोना से बचाव के लिए हर व्यक्ति मास्क को अपनी दिनचर्या में शामिल करें और दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का जरूर प्रयोग करें। महिला पुलिस जिस समय बगैर हेलमेट और मास्क वालों की कलाई पर राखी बांध रही थी उस दौरान कुछ ने मामूली विरोध भी किया लेकिन बाद में उन्होंने भी राखी बंधवा ली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static