पहलवान सुशील का करीबी हथियार समेत गिरफ्तार, पुलिस कर रही प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 04:18 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : झज्जर पुलिस की ओर से अपराधियों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान जिले भर में चलाया जा रहा हैl विशेष अभियान के तहत झज्जर सीआईए पुलिस की टीम ने छुछकवास मार्ग से विदेशी अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गयाl मंगलवार को झज्जर पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि झज्जर सीआईए पुलिस की टीम ने झज्जर छुछकवास मार्ग से विदेशी अवैध हथियार और जिंदा कारतूस के विशाल नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया थाl
सीआईए पुलिस की टीम द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था l पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी द्वारा कई खुलासे किए गए जिसमें उसने बताया कि वह ओलंपिक विजेता सुशील पहलवान का करीबी है l पुलिस टीम द्वारा जब पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की गई तो सामने आया कि आरोपी विशाल 2014 से 2021 तक छत्रशाल स्ट्रेडियम दिल्ली मे पहलवानी की प्रैक्टिस करता था, जिसने 2021 में नेशनल अन्डर 19 भी खेला हुआ है। इसकी दोस्ती छत्रशाल स्टेडियम मे ओलंपियन सुशील पहलवान से हुई थी। पुलिस ने जब आरोपी से और गहनता से पूछताछ की तो सामने आया कि सुशील पहलवान के कहने पर उसे विदेशी हथियार और जिंदा कारतूस दिए गए l
बता दें कि सुशील पहलवान दिल्ली के बहुचर्चित सागर हत्याकांड में दिल्ली हाईकोर्ट से 4 मार्च को जमानत मिली थी l सुप्रीम कोर्ट ने 13 अगस्त को जमानत कैंसिंल कर दी थी। सुशील जब जमानत पर था तो विशाल अक्सर सुशील से मिलने उसके घर गांव बापडोधा जाता था। मई माह में रोहिणी कोर्ट दिल्ली मे सुशील पहलवान की तारीख पेशी के दौरान विशाल भी साथ गया था, तब सुशील पहलवान ने एक गाड़ी की तरफ इशारा करके कहा था कि जाओ इस गाड़ी में मेरा नाम लेकर एक पिस्तौल औ 20 गोलियां ले आओ। जब मैं रोहिणी कोर्ट के बाहर रोड पर खड़ी गाड़ी से यह पिस्तौल और 20 गोलियां ले आया था। मैंने करीब 13 से 14 गोलियां कुछ दिन पहले पिस्तौल को चैक करने के लिए हवाबाजी के लिए चला दी थी। पकड़े गए आरोपी का पुलिस हिरासत रिमांड समाप्त होने पर उसे अदालत झज्जर में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस संबंध में पुलिस कमिश्नर ने आगे बताते हुए कहा कि जल्द उपरोक्त मामले में आरोपी सुशील को भी पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगी की। उसने यह हथियार किस उद्देश्य से उसको मुहैया करवाया था। यह अभी जांच का विषय है।