पहलवानों को मिला केंद्रीय राज्य मंत्री बालियान का समर्थन, बोले- खिलाड़ियों का सम्मान नहीं होगा कम
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 04:09 PM (IST)

झज्जर : जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धरने पर बैठे खिलाड़ियों से मेरा व्यक्तिगत स्नेह और परिचय है। बालियान ने कहा क उन्होंने फोन पर बजरंग पुनिया से बात भी की है। उनका कहना है कि खिलाड़ियों का सम्मान कम नहीं होने दिया जाएगा।
जांच में दूध का दूध और पानी का पानी होने की कही बात
झज्जर में दो दिन के प्रवास पर आए केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि दिल्ली पहुंचने के बाद वे पहलवानों से बातचीत करेंगे। इसी के साथ वे खिलाड़ियों की मांग को लेकर सरकार से भी बात करेंगे। बालियान ने कहा कि उन्हें सरकार और खेल मंत्री पर पूरा भरोसा है और वे जानते है कि खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी। राज्य मंत्री ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी, जिसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का सम्मान कम नहीं होने दिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)