Haryana Top10 : बृजभूषण के खिलाफ अब सड़क पर नहीं कोर्ट में लड़ेंगे पहलवान, विनेश-साक्षी ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 06:48 AM (IST)

डेस्क : पहलवानों का बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब एक बार फिर नया मोड़ आ गया है। पहलवानों का कहना है कि वह बृजभूषण के खिलाफ अब सड़कों पर नहीं अदालत में लड़ेंगे। रविवार को पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने ट्वीट किया, जो एक समान थे। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा कि सरकार के साथ 7 जून को हुई वार्ता में सरकार ने जो पहलवानों के साथ वादे किए उन पर अमल करते हुए सरकार ने उस कड़ी में महिला कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा महिला उत्पीड़न एवं यौन शोषण के संबंध में की गई शिकायतों के मामले में छः महिला पहलवानों द्वारा दर्ज FIR की दिल्ली पुलिस जाँच पूर्ण करके 15 जून को कोर्ट में चार्जशीट पेश करदी गई है।

हरियाणा के बहादुरगढ़ में 1000 करोड़ की लागत से बनेगा एलिवेटेड रेल कॉरिडोर, हादसों में आएगी कमी (VIDEO)

हरियाणा सरकार जल्द ही बहादुरगढ़ के लोगों को एक बड़ी सौगात देने जा रही है। यहां से होकर गुजरने वाली दिल्ली-रोहतक रेलवे लाइन पर करीब 1000 करोड़ रुपए की लागत से एलिवेटेड रेल कॉरिडोर बनाने की मंजूरी दी जा चुकी है। 

चौ. बीरेंद्र सिंह पर दुष्यंत का पलटवार, कहा - वे लिखकर दें मैं फ्रेम करा के रखूंगा और चुनाव लड़ने के बाद उनको वापस कर दूंगा

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह द्वारा उचाना से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के चुनाव न लड़ने को लिखित में देने के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि वो उचाना से ही चुनाव लड़ेंगे इस बात में कोई संशय नहीं।

CET पास युवाओं को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी AAP, गुप्ता ने कहा - सभी सीईटी पास अभ्यार्थियों को मौका दे सरकार

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने सोमवार को रोहतक में विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी सीईटी परीक्षा में सभी पास अभ्यर्थियों को शामिल करवाने को लेकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन करेगी।

 

 

प्रदर्शनकारी पहलवानों को नवीन जयहिंद की नसीहत, कहा-राजनीतिक दलों का फुटबॉल बनकर खराब न करें भाईचारा

भारतीय कुश्ती संघ के निर्वतमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण के खिलाफ आंदोलन की राह पर चलने वाले पहलवानों को सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद ने नसीहत दी है कि वे राजनीतिक दलों की फुटबॉल बनकर सामाजिक भाईचारे को खराब ना करें। 

सीएम मनोहर लाल व अनिल विज ने नष्ट की नशे की बड़ी खेप, कहा - नशे के खिलाफ लोगों को करें जागरूक

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल व गृहमंत्री अनिल विज ने पंचकूला पहुंचकर नशे की बड़ी खेप को नष्ट किया। बताया जा रहा है कि अंबाला रेंज के 25 करोड़ और हरियाणा से 101 करोड़ रूपये के नशीले पदार्थ को नष्ट किया गया। 

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण कार्यक्रम में बोले राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय, कहा- पाकिस्तान व पश्चिम बंगाल से आ रही नशे की खेप

अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पश्चिम बंगाल से ड्रोन के जरिए नशे की खेप भेजी जाती है।

रिश्वत लेने वाले अधिकारी को अभय चौटाला की चेतावनी, कहा - शाम तक लौटा दो पैसे नहीं तो उल्टा लटका दूंगा

फतेहाबाद अरोडवंश धर्मशाला में सोमवार को इनेलो की हरियाणा परिवर्तन यात्रा पहुंची और इस दौरान अभय चौटाला ने लोगों को संबोधित भी किया। मीडिया से बातचीत करते हुए अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर जमकर निशाना साधा और उन्हें सबसे बड़ा भ्रष्ट आदमी तक कह डाला।

36 गांवों के सरपंचों समेत बीजेपी, जेजेपी व आप छोड़कर दर्जनों नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

हरियाणा कांग्रेस में अन्य दलों व सामाजिक संगठनों से नेताओं की ज्वाइनिंग का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज 3 दर्जन गांवों के सरपंचों समेत बीजेपी, जेजेपी, आम आदमी पार्टी व अन्य दलों को छोड़कर दर्जनभर नेताओं के साथ सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन था। 

चीन में आयोजित नौकायान वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में पलवल की प्रीति ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

चीन में आयोजित नौकायान वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में भारत की तरफ से भाग लेते हुए हरियाणा के पलवल के गांव चांदहट की प्रीति जाखड़ ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। 

बड़ा हादसा : कुरुक्षेत्र में ट्रक के नीचे घुसी Alto Car, हादसे में गई मामा-भांजे की जान

कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा में पिपली रोड पर गांव निवारसी के पास ट्रक और ऑल्टो कार की टक्कर हो गई। हादसे में ऑल्टो कार सवार मामा-भांजे की मौत हो गई है। मृतकों की शिनाख्त 27 वर्षीय विकास निवासी झिवरहेड़ी और शगुन निवासी काठगढ़ के रूप में हुई।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static