कष्ट निवारण समिति की बैठक में मार्केटिंग कमेटी के एक्सईएन सस्पेंड (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 03:39 PM (IST)

गुरूग्राम(सतीश): गुरूग्राम में जीएमडीए की बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों की समस्याएं सुनी। कष्ट निवारण समित की इस बैठक में कुल 27 समस्याओं का निपटारा किया गया, जिनमें से 11 समस्याएं पिछली बैठक की पेंडिंग थी और 16 समस्याएं नई आई हैं। यहां पर कुछ समस्याओं का निपटारा मौके पर कर दिया गया, वहीं कुछ को अधिकारियों के हवाले कर दिया।

PunjabKesari

बैठक में मार्केटिंग कमेटी के एक्सईएन को सस्पेंड कर दिया गया। एक्सईएन पर आरोप है कि वो कमेटी के कार्यों को सुचारू रूप से करने में कोताही बरत रहे थे। वहीं अवैध कॉलोनियों की रजिस्ट्री पर सीएम ने रिपोर्ट मांगी है। इस पर उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनी काटने वाला, बेचने वाला, खरीदने वाला, तहसीलसर से लेकर पटवारी तक सब दोषी होते हंै, जिनके खिलाफ रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर गुरुग्राम लघु सचिवालय में जिला कष्ठ निवारण समिति की बैठक ले रहे थे। मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरवीर जिले के चारों विधायक और सभी अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static