Yamuna Nagar: दिनदहाड़े मैनेजर का अपहरण, किडनैपर ले गए पांवटा साहिब, पीछे से पहुंची पुलिस, फिर....

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 05:55 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : जिले के बुडिया चौक स्थित दिनदहाड़े ही तीन लोगों ने एक कंपनी के मैनेजर का अपहरण कर उसे पांवटा साहिब ले गए अपहरण की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। सूचना मिलते ही बुढ़िया चौकी प्रभारी अपने साथियों के साथ गाड़ी का पीछा करते हुए पांवटा साहिब पहुंच गई, जहां पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के चुगल से मैनेजर को तो छुड़ा ही लिया। साथ में पुलिस ने 2 अपहरणकर्ता भी हिरासत में ले लिए। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है

ये है मामला

जानकारी के अनुसार जिले के बुडिया चौक स्थित एक कंपनी के मैनेजर को 3 लोगों ने जबरन स्कॉर्पियो गाड़ी में अपहरण कर उसे पांवटा साहिब ले गए। अपहरण की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। उधर, मौके पर मौजूद लोगों ने जब इस घटना को दिखा तो तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बिना देर किए स्कॉर्पियो गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। स्कॉर्पियो गाड़ी यमुनानगर से होते हुए हिमाचल में प्रवेश कर गई और पांवटा साहिब पहुंच गई। हालांकि पुलिस इस गाड़ी के पीछे लगी हुई थी। यमुनानगर पुलिस में पांवटा साहिब पुलिस से संपर्क कर इस गाड़ी को कब्जे में ले लिया, तो वहीं दूसरी तरफ उसे गाड़ी में मौजूद अपहरण हुए मैनेजर राकेश शर्मा को भी अपहरणकर्ताओं से छुड़वा लिया। इसके साथ पुलिस ने 2 अपहरणकर्ताओं को हिरायत में ले लिया है।  

बता दें इस अपहरण के पीछे केंचुए खाद को लेकर पैसे के लेनदेन था और यह पैसा हिमाचल के लोगों ने लगाया हुआ था। बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपये का लेनदेन था, जिसको लेकर कमीशन एजेंट ने लोगों से पैसे ले लिए थे और उन्होंने ही मैनेजर राकेश शर्मा को दिए थे। यमुनानगर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां भारी भरकम लोगों की भीड़ भी एकत्रित थी। ऐसे में इन लोगों का कहना था कि मैनेजर राकेश शर्मा ने इसे करोड़ रुपये ऐड रखे है। भीड़ को देखते हुए पुलिस के सामने ही मैनेजर राकेश शर्मा ने पैसे के लेनदेन की बात को भी कबूल लिया और कहा कि जल्द ही सबका पैसा लौटा दिया जाएगा। यमुनानगर पुलिस ने मौके पर पड़े 2 लोगों को अपने साथ यमुनानगर ले आई।

पुलिस ने मामला दर्ज कियाः चौकी इंचार्ज

इस मामले पर चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह ने कहना है कि पैसे का लेनदेन तो एक तरफ था, लेकिन अपहरण की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी थी। उसी के आधार पर पुलिस ने मामला भी दर्ज किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static