Yamunanagar News: हथिनीकुंड बैराज पर चलती कार बनी आग की गोला, कार सवार ने छलांग लगाकर बचाई जान
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 02:39 PM (IST)
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले में हथिनीकुंड बैराज पर चलती कार में अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते ही कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। कार में बैठे व्यक्ति और एक महिला ने समय रहते कार से निकलकर अपनी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि ये हादसा उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बॉर्डर हथिनीकुंड के पुल पर हुआ है। जैसे ही कार में आग लगी तो राहगीर पीछे रुक गए और जलती कार की वहां खड़े कुछ लोगों ने वीडियो बना ली। जिस व्यक्ति की यह कार थी उसका नाम तोय्यब वह और वह सहारनपुर का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार किसी काम के लिए वह हरियाणा आ रहा था। लेकिन गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय दोनों कार से बाहर निकल गए थे, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता है। शुरुआती जांच में हादसे की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है और कार को साइड कर रास्ते को खोल दिया है।