यशपाल मलिक का बांस रोहतक में गड़ा था और वहीं से उखड़ेगा : सूबे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 21, 2017 - 01:23 PM (IST)

जींद(का.प्र.):खाप नेता और सर्व जाट समाज संगठन के संयोजक सूबे सिंह समैण केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह से लेकर यशपाल मलिक पर बरसे। उन्होंने कहा कि जाट नेता यशपाल मलिक का बांस हरियाणा में रोहतक में गड़ा था और रोहतक से ही यह उखड़ेगा। बीरेंद्र सिंह को आज दीनबंधु छोटूराम की याद आ रही है और वह दीनबंधु की बात कर रहे हैं जबकि कुछ समय पहले उन्हें केवल राजीव गांधी याद आते थे। जाट धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत में सूबे सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह अब रोहतक के जसिया में 26 नवम्बर को यशपाल मलिक की रैली में जाने की बात कर रहे हैं। इसे लेकर बीरेंद्र कह रहे हैं कि जहां भी दीनबंधु छोटूराम का नाम आएगा, वह वहां जरूर जाएंगे। 

सूबे सिंह ने सवाल किया कि जब बीरेंद्र ने उचाना में कालेज और नॄसग कालेज बनाए, तब उन्हें दीनबंधु छोटूराम की याद क्यों नहीं आई। सूबे सिंह ने कहा कि जाट समाज के जो युवा जेलों में बंद हैं, उसके लिए जिम्मेदार यशपाल मलिक और उनके वह साथी हैं जो जाट आंदोलन के नाम पर धरने देते हैं और जाट समाज के चंदे से अपनी जेब भरते हैं। ई.डी. की जांच से बचने के लिए यशपाल विदेशों से सैंकड़ों करोड़ रुपए जाट संस्था के नाम से मंगवा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि 17 दिसम्बर को कैथल के कलायत में वह जाट रैली कर रहे हैं। फरवरी में जींद में रैली होगी और इस रैली से जाट आंदोलन की घोषणा होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static