अवैध होटल और कैफे पर चला पीला पंजा, भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी रहे मौजूद
punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 08:32 PM (IST)

अंबाला(अमन): शहर में अवैध निर्माण को लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने कड़ा एक्शन लिया। इस दौरान होटर कैफे पर पीला पंजा चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था।
बता दें कि शहर में अनैतिक कार्यों में लिप्त होटलों के खिलाफ अब जिला प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने में जुट गई है। जिला प्रशासन के आदेश पर अनैतिक कार्य में लिप्त होटलों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की गई है और कुछ के खिलाफ मामले भी दर्ज किए गए हैं।सूचना मिलने पर पुलिस ने कल देर रात नौ गजा पीर के सामने मुख्य मार्ग पर बने होटल कैफे-21 पर पुलिस द्वारा छापामारी की गई। जिसमें चार पांच जोड़ों को समझा कर छोड़ दिया गया, लेकिन जीएसटी नंबर ना होने के कारण व अनैतिक कार्यों के चलते होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। इसी कड़ी में आज राष्ट्रीय सड़क प्राधिकरण ने भी सड़क पर अतिक्रमण करने के आरोप में कार्रवाई करते हुए आज पीला पंजाब चला दिया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)