Haryana Top10 : प्रदर्शनकारी 6 पहलवानों को ट्रायल में दी गई छूट पर भड़के योगेश्वर दत्त, विनेश ने किया पलटवार, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 06:58 AM (IST)

डेस्क : भाजपा सांसद व WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को ट्रायल में दी गई छूट पर पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त भड़क गए हैं। उन्होंने IOA की एडहॉक कमेटी के निर्णय पर सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने कहा है कि कुश्ती के लिए ये काला दिन है। क्या इन पहलवानों का यही मकसद था ? विनेश ने आरोप लगाया कि योगेश्वर पहलवानों और कोचों को महिला पहलवानों के आंदोलन में शामिल होने से लगातार रोकता रहा। सारा कुश्ती जगत समझ गया था कि योगेश्वर बृजभूषण की थाली का जूठा खा रहा है। समाज में कोई भी अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाता है तो योगेश्वर ज़रूर उल्टियाँ करता है। पहले किसानों, जवानों, छात्रों, मुसलमानों, सिखों पर घटिया टिप्पणियाँ कीं और अब महिला पहलवानों को बदनाम करने में लगा हुआ है।

हरियाणा में अगले 72 घंटों में गर्मी तोड़ेगी रिकोर्ड, इस तारीख़ से  शुरू होगी अच्छी बरसात

हरियाणा में गुरुवार को मौसम के अलग-अलग रंग दिखाए दिए। मौसम विभाग का कहना है कि यह वास्तव में अगले दो दिनों में 42 या 43 डिग्री तक गर्म होने वाला है। यह वास्तव में गर्म है और यह आपको असहज महसूस करवा सकता है।

 

 

ट्रेन में बम होने की सूचना निकली झूठी, फोन करने वाले व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करेगी पुलिस

जींद से पानीपत होकर रोहतक के गोहाना जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में बम की सूचना मिलने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। गोहाना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक बम निरोधक दस्ते ने पूरी ट्रेन की छानबीन की, लेकिन ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। 

सीएम मनोहर के साथ किसानों की वार्ता विफल, रमेश दलाल ने शुरू किया अन्न त्याग सत्याग्रह

हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित जमीन का मुआवजा बढ़वाने के लिए शुरू हुआ आन्दोलन अब बड़ा रूप ले सकता है। करीब छह महीने से केएमपी के मांडौठी टोल प्लाजा पर किसान धरना दे रहे हैं।

हरियाणा: बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेजेपी सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार

हरियाणा की सत्तारूढ़ पार्टियों (जेजपी-बीजेपी) के बीच मनमुटाव के संकेत में, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर नजर रखने के भाजपा के महत्वाकांक्षी दावों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि न तो हम भाजपा को रोक सकते हैं, न ही भाजपा हमें रोक सकती है।"

 

 

विपक्षी पार्टियां एकजुट नहीं हुईं तो 2024 के बाद ईडी के जरिए सभी नेताओं को जेल में डालेगी BJP : अभय चौटाला

भाजपा के खिलाफ पटना में विपक्षी पार्टियों की महागठबंधन को लेकर चल रही बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए इनेलो विधायक और प्रधान महासचिव अभय चौटाला ने कहा कि महागठबंधन को लेकर इनेलो सबसे पहले ही पक्षधर रही है।

सवारियों से भरी ट्रॉली समेत ट्रैक्टर भाखड़ा नहर में गिरा, 2 महिलाएं व एक युवती लापता

पंजाब के गांव मन्याना से 5 किलोमीटर की दूरी पर धान लगवाने के लिए लेबर लेकर जा रहा ट्रैक्टर अचानक नहर में गिर गया। हादसे के दौरान ट्रैक्टर में 13 महिलाएं सवार थीं। इस दौरान आनन-फानन में 10 महिलाओं व ट्रैक्टर चालक को नहर से निकाल लिया गया। 

करनाल के जवान की करंट लगने से मौत, 7 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि...2 महीने बाद होनी रिटायरमेंट

करनाल के गांव सीकरी के सैनिक सोमबीर की महाराष्ट्र के अहमदनगर में करंट लगने से मौत हो गई। इस दुखद हादसे से सैनिक के गांव व परिवार में मातम पसर गया है। शुक्रवार यानि आज सोमबीर का पार्थिव शरीर गांव पहुुंचा और सेना के अधिकारियों के साथ भारी संख्या में ग्रामीण अंतिम यात्रा में शामिल हुए। 

हरियाणा में फिर हो सकता है नेशनल हाईवे जाम, इन मांगों को लेकर किसानों की महापंचायत आज

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और किसानों के बीच हुई बातचीत में समाधान न निकलने पर आज फिर किसानों ने आसौदा गांव में महापंचायत बुलाई है। आज फिर किसान नेशनल हाईवे और रेल रोकने का बड़ा फैसला ले सकते हैं।

सावधान ! अब टेलिग्राम पर पैसा डबल करने का झांसा दे रहे ठग, इन तरीकों से फसाते है लोगों को

जिला में साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुकता कार्यक्रम चलाकर लोगो को जागरुक किया जा रहा है। जिस सबंध में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि आजकल डिजिटल का फायदा उठाकर साइबर अपऱाधी लोगो को अलग-अलग तरीके से लालच देकर उनके साथ ठगी को अन्जाम दे रहे हैं।

ओपी चौटाला ने गठबंधन सरकार को बताया लूटेरा गैंग, कहा - गठबंधन टूटेगा और होंगे मध्यवधि चुनाव

हरियाण के पूर्व सीएम चौधरी ओमप्रकाश चौटाला शुक्रवार को बाढडा पहुंचे। जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए मौजूदा गठबंधन सरकार को लूटेरा गैंग कहा और कहा कि ये गठबंधन टूट जाएगा और प्रदेश की जनता को 2024 विधानसभा चुनाव का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि प्रदेश में मध्यवधि चुनाव हो जाएंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static