इंग्लैंड से आए युवक ने किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर पर निकाली बारात, दुल्हन के साथ लिया ये प्रण

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 04:05 PM (IST)

अंबाला(अमन): केंद्र के खेती कानूनों खिलाफ जहां पिछले 27 दिनों से दिल्ली की सरहदों पर धरने लगा कर किसानों की तरफ से रोष प्रदर्शन किया जा रहा है, वही उनके हक में आए एक  इंगलैंड से आए दुल्हे ने किसानों के समर्थन में टै्क्टर में बैठ कर दुल्हन के घर बारात लेकर पहुंचा। दुल्हा रजत नारा व दुल्हन चमनदीप कौर ने प्रण लिया कि वह शादी के बाद दिल्ली में किसानों के आन्दोलन में समर्थन देने जा जाएंगे ।
PunjabKesari
बता दें कि रजत नारा जो इंगलैंड में रहते है और हाल ही में वह नारायणगढ़ के पैतृक गांव भुखडी आया हुआ था जिसकी शादी रखी गई थी। जहां एक ओर किसान 3  कृषि कानून रद्द करने को लेकर दिल्ली में 27 दिन से आन्दोलन पर है । वहीं रजत नारा ने भी प्रण लिया कि उसकी बारात किसान समर्थन में टैक्टरो पर जाएगी।
PunjabKesari
इसपर रजत नारा दुल्हा बनकर टै्क्टरो पर सवार होकर गांव हरिपुर जिला यमुनानगर दुल्हन के यहा पहुंचा ।  दुल्हा रजत नारा व दुल्हन चमनदीप कौर ने कहा कि हमने किसान के यहा जन्म लिया हैं । रजत नारा  ने मोदी सरकार से निवेदन करते है कि यह 3 कृषि कानून को रद्द कर किसानों को राहत देने का काम करे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static