पानीपत में अवैध पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार, किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था आरोपी
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2023 - 04:54 PM (IST)

पानीपत(सचिन): शहर की पुलिस ने एक युवक को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है। वह किसी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था। उसकी पहचान सिवाह गांव निवासी विनोद के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि सीआईए 2 को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली की विनोद अवैध हथियार के साथ बलकार फ्रूट ट्रेडिंग के बाहर खड़ा है और वह किसी वारदात को अंजाम देना चाहता है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे काबू करने की कोशिश की गई तो वह भागने लगा। जिसके पुलिस ने उसे मौके पर दबोच लिया। इस दौरान उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास लोडिड पिस्तौल बरामद हुआ है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपना रुतवा दिखाने के लिए हथियार रखता है। साथ ही किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में था।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)