नशा तस्करी के आरोप में पकड़े गए युवक की पीजीआई में मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 03:29 PM (IST)

जींद: नशा तस्करी में पकड़े गए युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। जुलाना निवासी 28 वर्षीय युवक पप्पी की इलाज के दौरान रोहतक पीजीआई में मौत हो गई। युवक को पांच दिन पहले नशा तस्करी के आरोप में सीआईए द्वारा पकड़ा गया था और फिलहाल वह जेल में था। पप्पी की मौत पर परिजनों ने पुलिस प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पीजीआई रोहतक में हंगामा किया।

वहीं जुलाना थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी को 15 अप्रैल को जेल में भेज दिया गया था और इससे पुलिस का कोई लेना-देना नहीं है। पप्पी के परिजनों ने बताया कि पप्पी को पुलिस ने 13 अप्रैल को 580 ग्राम गांजे के साथ काबू किया था। इस बारे में जुलाना थाना में केस दर्ज किया गया। आरोप है कि पुलिस द्वारा पप्पी की पिटाई की गई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और रोहतक पीजीआई में उसकी मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि आरोपी पुलिसर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static