सड़क हादसे में घायल युवक ने पी.जी.आई. में तोड़ा दम, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Oct 31, 2019 - 10:12 AM (IST)

भिवानी (पंकेस) : गांव समसपुर के समीप 2 ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में घायल हुए हैल्पर ने रोहतक पी.जी.आई. में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार बिहार के दरभंगा जिला के गांव जयंतीपुर दाथ निवासी ताराकांत यादव हरियाणा में एक ट्रक पर बतौर हैल्पर काम करता था।

वह ट्रक के चालक बिहार के जिला दरभंगा के गांव तरवारा निवासी चंदन के साथ ट्रक में सवार होकर दिल्ली से दादरी की तरफ आ रहा था। जब वे दादरी-दिल्ली मुख्य मार्ग पर गांव समसपुर के समीप पहुंचे तो सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे वाहन को ओवरटेक करते हुए उनके ट्रक में सामने से टक्कर मार दी।

इस हादसे में ट्रक चालक चंदन व हैल्पर ताराकांत यादव घायल हो गए। चिकित्सकों ने ताराकांत यादव को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पी.जी.आई. रैफर कर दिया। रोहतक पी.जी.आई. में उपचार के दौरान ताराकांत यादव ने दम तोड़ दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static