ईंटों से मार-मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 01:35 PM (IST)

भिवानी : जिले में आज एक युवक की ईटों से मार-मार कर हत्या कर दी गई। युवक का शव भिवानी-हिसार मार्ग पर तिगराना मोड़ के पास मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। साक्ष्य जुटाकर पुलिस जांच में जुट गई है।

बता दें कि गांव प्रेमनगर निवासी 27 वर्षीय पवन कश्यप का शव तिगड़ाना मोड़ पर सड़क के पास खेतों में पड़ा मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर एफएसएल की टीम भी मौजूद है। शव को कब्जे में लेकर छानबीन की गई तो शव गांव प्रेमनगर निवासी पवन का था जो कि जी लिट्रा स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करता था। अंदेशा जताया जा रहा है कि रात को युवक की हत्या की गई। हत्यारे कौन थे, पुलिस इसका सुराग लगाने में जुटी हुई है।

थाना सदर भिवानी प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश कुमार के अनुसार मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी तथा छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही मामले का पटाक्षेप किया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

Recommended News

static