तेजधार हथियार से वार कर युवक की हत्या, खेतों में पड़ा मिला शव
punjabkesari.in Thursday, Sep 09, 2021 - 02:53 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी) : सोनीपत के गांव गढ़ी ब्राह्मणा में उस समय सनसनी फैल गई। जब एक युवक का शव खेतों में खून से लथपथ हालत में मिला। वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी और परिजन मृतक को सोनीपत के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि शाम के समय शहर से खाद लेकर आया था। उसे डालने के लिए वह खेतों में गया था। कुछ दूरी पर ही उसका भाई कुछ काम कर रहा था, लेकिन शाम के समय अज्ञात ने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया और हम जब वापस गए तो रविंद्र का शव खून में लथपथ पड़ा हुआ था। उस पर तेजधार हथियार से वार किए गए थे।
वहीं मामले में जांच कर रहे एएसआई संजय कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गढ़ी ब्राह्मणा के खेतों में एक शख्स का शव खून में लथपथ पड़ा हुआ है। फिलहाल शिकायत के बाद अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)