यमुनानगर का युवक जर्मनी का बना सांसद, घर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 24, 2021 - 04:56 PM (IST)

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर के छोटे से गांव अलाहर का युवक जर्मनी में सांसद बन गया है, जिसका घर पहुंचने पर सांसद का जोरदार स्वागत किया गया।जर्मनी में मेंबर आफ पार्लियामेंट बने राहुल कुमार ने बताया कि अपने देश व अपनी संस्कृति के साथ जुड़े रहना चाहिए और वहां जो भारतीय रह रहे हैं । हिंदी, उर्दू व पंजाबी बोलने वाले राहुल ने बताया कि वह पहले 2016से 2018 तक  मेजिस्टेट कांस्लर रहे, उसके बाद वॉइस मेयर रहे उसी सिटी के और अब वह संसद बने हैं।

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने उन्हें जर्मनी में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बनने पर बधाई दी व उनके सुखद उज्जवल भविष्य की कामना की  व कहा कि उन्होनें जर्मनी में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट बनकर अपने गांव अलाहर, जिला यमुनानगर के साथ साथ पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। जर्मनी में मैंबर आफ पार्लियामेंट बने राहुल कुमार ने शिक्षा मंत्री कंवरपाल को शाल भेंट कर उनका अभिवादन किया व उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static