हरियाणा में नौकरी के लिए परेशान युवक की मौत, ग्रुप-डी में भी नंबर नहीं आने पर उठाया ये कदम

punjabkesari.in Wednesday, Mar 13, 2024 - 04:16 PM (IST)

हिसार : हिसार जिले के हांसी में सरकारी नौकरी न मिलने से परेशान युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। 

पुलिस के अनुसार गांव जीतपुरा निवासी मोनू यादव ने गांव देपल के पास कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था। मोनू के पिता ने दिए बयान में बताया कि उनका बेटा मंगलवार को भिवानी जाने की बोल कर घर से निकला था। उन्होंने दोपहर को बेटे को फोन किया तो उसने एक घंटे बाद घर पहुंचने की बात कही। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। इसके कुछ समय बाद पुलिस का फोन आया कि बेटे ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। पिता ने बताया कि मोनू ने एमएससी किया हुआ था। वह बच्चों को सरकारी नौकरी के लिए कोचिंग भी देता था। उन्होंने बताया कि मोनू के पढ़ाए कई बच्चों को सरकारी नौकरी मिल गई। लेकिन मोनू को नहीं मिली। तीन दिन पहले ग्रुप-डी की लिस्ट जारी हुई थी। उसमें भी मोनू का नाम नहीं आया। इसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। इसी वजह से उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static