बिजली दर वृद्धि के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी इनेलो

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2015 - 09:15 AM (IST)

हिसार: हरियाणा में बिजली दरें बढ़ने और ब्यूल सरचार्ज लगाए जाने के विरोध में जनता के साथ ही विपक्षी पार्टी इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने भी सड़कों पर उतरने का एलान कर दिया है।

बिजली दरों में वृद्धि और बड़ी राशियों के बिजली बिल मिलने पर नागरिक मंच ने आरपार की लड़ाई लडऩे के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के हिसार स्थित मुख्यालय में प्रबंध निदेशक कार्यालय के बाहर पांच अक्टूबर से अनिश्चितकालीन धरना देने का आज एलान किया।

मंच ने यह एलान निगम के प्रबंध निदेशक अरुण कुमार के साथ हुई बातचीत विफल हो जाने के बाद किया। नागरिक मंच के प्रतिनिधियों आरसी जग्गा और जय सिंह पूनिया ने दावा किया कि निगम के प्रबंध निदेशक ने यह जरूर माना है कि बिजली दरें काफी ज्यादा हैं लेकिन वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं।

मंच के सदस्यों ने यह भी दावा किया कि बिजली के जो बिल भेजे गए हैं उनमें ब्यूल सरचार्ज बढ़ाने के साथ ही स्लैब भी बदल दिये गये हैं। बिजली दरें भी 50 प्रतिशत से अधिक बढ़ा दी गई हैं। उनका कहना था कि जब कोयला और डीजल की दर नहीं बढ़े हैं तो बिजली इतनी मंहगी करने का कोई तुक नहीं बनता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static