FD कराने गई वृद्ध की मैनेजर ने कर दी मेटलाइफ पॉलिसी, इस कदर बरपा हंगामा

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 02:41 PM (IST)

हांसी(विमल): बड़सी गेट बाहर स्थित पंजाब नैशनल बैंक में एक वृद्धा के साथ धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 10 निवासी शीला देवी ने बताया कि वह कुछ दिन पहले पंजाब नैशनल बैंक में एक लाख रुपए की एफ.डी. करवाने के लिए गई थी। 

आरोप है कि जब महिला बैंक में पहुंची तो बैंक मैनेजर ने एक लाख रुपए में से 50 हजार रुपए की एक एफ.डी. कर दी तथा शेष 50 हजार की मेटलाइफ पॉलिसी कर दी। जब महिला ने बैंक से रसीद मांगी तो उसे 2-4 दिन बाद आने को कहा। महिला ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व उसके घर मेटलाइफ की पॉलिसी आई तब उसे पता चला। इसके बाद महिला के बेटे भप्पी जैन ने बैंक में हंगामा कर दिया। बैंक मैनेजर सुनील अग्रवाल ने एफ.डी. उसी समय दे दी तथा मेटलाइफ पॉलिसी की पेमैंट 2 दिन में देने का वायदा किया है। इस मौके पर सुमन शर्मा, प्रवीन तायल, गोङ्क्षबद सिंगला, प्रवीन इलावादी भी थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static