''याकूब की फांसी को धार्मिक रंग देना गलत''

punjabkesari.in Wednesday, Jul 29, 2015 - 05:22 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा): हरियाणा में मराठों का इतिहास खंगालने पहुंचे महाराष्ट्र के शिवसेना सांसदों ने करनाल में रोड बिरादरी के लोगों से मुलाकात की और उन्हें अपना बिछुड़ा हुआ भाई बताया। मुंबई से शिव सेना सांसद अरविंद सांवत के नेतृत्व में आए 4 सांसदों ने पानीपत सहित अन्य स्थानों पर जाकर मराठा इतिहास से जुड़े स्थानों का जायजा लिया और अपने पूर्वजों की याद को ताजा किया।

वही इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत में मुंबई से सांसद अरविंद सांवत ने मुंबई सीरियल ब्लास्ट के आरोपी याकूब मेनन की फांसी पर चल रही सियासत पर बोलते हुए कहा कि इस मुद्दे पर सियासत करना निंदनीय है और जो लोग इसे धार्मिक रंग दे रहे हैं ये न केवल निंदनीय है बल्कि देश के संविधान व अस्मिता के खिलाफ है।

उन्होंने कहा कि याकूब को पूरी कानूनी प्रक्रिया के तहत सजा हुई है और ये सारी कवायद होने के बाद कोई व्यक्ति इसे मजहब का रंग देता है तो बुरा लगता है। उन्होंने यह भी कहा कि गुनहगार-गुनहगार ही होता है। इन्होने जिन निर्दोष लोगों की हत्या की क्या उसके बावजूद इन पर तरस आना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static