Pics: मजदूर के बेटे की मौत पर संरक्षण आयोग की सदस्य ने किया स्कूल का दौरा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 03, 2016 - 12:00 PM (IST)

कैथल (रमन गुप्ता):  कैथल कुरुक्षेत्र मार्ग एक निजी स्कूल की बस के नीचे आने से एक मजदूर के 3 वर्ष के बेटे की मौत के मामले को लेकर हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रमनदीप कौर ने प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ स्कूल का दौरा किया। 

 

उन्होंने स्कूल प्रशासन से इस मामले में पूरी तरह से जांच पड़ताल की और स्कूल की बसों की भी गहनता से जांच की। 

 

मीडिया से बातचीत करते हुए आयोग की सदस्य रमनदीप कौर ने कहा कि सड़क के नजदीक बनी झुगी झोपड़ी में रहने वाले मजदूर के बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज करके बस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। 

 

उन्होंने स्कूल की बसों की जांच की जिनमें वैसे तो सब सुविधाएं ठीक है मगर लेडीज कंडक्टर की कमी है। जिसको लेकर स्कूल प्रशासन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस कमी को जल्द पूरा कर लिया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि आयोग द्वारा जल्द ही झुगी झोपड़ियों में रहने वाले मजदूरों के बच्चों को पढ़ाने के लिए वहां पर अध्यापक नियुक्त किया जाएगा ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static