करनाल में हुआ राहगीरी कार्यक्रम: मुख्यमंत्री के OSD अमरेंदर सिंह भी पहुंचे (Pics)

punjabkesari.in Sunday, Aug 30, 2015 - 12:45 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा): करनाल में जो कर्ण बाजार पूरा दिन खच्चा-खच्च लोगों से भरा रहता है। आज वह  राहगीरी के दौरान बिलकुल वाहनों से रहित था। करनाल भारत का ऐसा 17वां शहर बन गया जिसमें लोग अब हर रविवार को राहगीरी कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे।

आज जिला पुलिस के तमाम बड़े अधिकारी सहित मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. अमरेंदर सिंह भी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे। ओ.एस.डी. अपनी साईकिल पर सैर करते नजर आए। वहीं, एसपी पंकज नैन ने भी प्रोग्राम में पहुंचकर खूब डांस कर मनोरजन किया व   आम राहगीरी में आई जनता का स्वागत किया।

राहगीरी कार्यक्रम में आई युवती नाज ने बताया कि यह पुलिस की तरफ से पहली बार राहगीरी कार्यक्रम किया गया है जोकि करनाल वासियो के लिए बहुत ही अच्छा होगा, जिसमें सभी करनाल वासी आकर बिना टेंशन के यहां लुत्फ उठा सकेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static