Irrigation विभाग का SDO रिश्वत लेते गिरफ्तार (Watch Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2016 - 10:45 AM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा): विजिलेंस की टीम द्वारा सी. एम. सिटी करनाल में इरिगेशन विभाग के बड़े अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है।

 

जानकारी के अनुसार करनाल में इरिगेशन विभाग के बड़े अधिकारी को सोनीपत विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ 40 हजार रुपयों की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर इरिगेशन विभाग का SDO मुकेश गुप्ता करनाल के इंद्री डिवीजन में कार्यरत था। 

 

SDO मुकेश गुप्ता ने सोनीपत निवासी एक ठेकेदार महिंद्र से उसके इंद्री में ड्रेन बनाने के बाद बिल पास करवाने की एवज में 40 हजार रुपयों की मांग की थी। जिसके बाद  विजिलेंस की टीम ने सोमवार शाम को रिश्वतखोर SDO को 40 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। अब सोनीपत विजिलेंस टीम आरोपी SDO को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि पकड़े गए SDO मुकेश गुप्ता के साथ और भी कोई अधिकारी या कर्मचारी इस रिश्वतखोरी के काम में शामिल होता था या नहीं उसका पता लगाया जाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static