करनाल: Live परफॉरमेंस देंगे बादशाह, ''डीजे वाले बाबू'' पर नाचने को बेताब युवा
punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2016 - 04:09 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा): करनाल में डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दो फेम सिंगर बादशाह का लाइव शो 8 जनवरी को प्रताप पब्लिक स्कूल में होगा। देश में 200 लाइव शो कर चुके बादशाह स्टार यूथ नाइट कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देंगे। बादशाह के साथ नौ अन्य गायक भी अपना जलवा बिखेरेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत राज्यमंत्री कर्णदेव कांबोज करेंगे। कार्यक्रम आयोजकों ब्रदर्स इवेंट के मैनेजर रवि सिंह, पुनीत राणा व सचिन ने होटल जेवेल्स में पत्रकारवार्ता में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि स्टार यूथ नाइट में बादशाह, आस्था गिल, नवइंद्र, मनिंद्र बुट्टर, गुरिंद्र राय, जेएसएल, सिमरनजीत सिंह, ब्लिंग सिंह व उचाना के अमित गानों से समां बांधेंगे। समारोह में करीब चार हजार लोगों के आने की उम्मीद है। कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा चाक चौबंद रखने के लिए 175 लोगों को सिक्योरिटी में लगाया जाएगा। इसके किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए दिल्ली से बांउसर्स की टीम भी कार्यक्रम में मौजूद रहेगी।
आयोजकों ने कहा कि पास के बिना किसी भी व्यक्ति की कार्यक्रम में इंट्री नहीं होगी। लोग तीन सौ, पांच सौ व आठ सौ रुपए के पास मुगल कैनाल स्थित टिकट काउंटर से ले सकते हैं। सीटें फुल होने तक कार्यक्रम के बाहर भी टिकटों की बिक्री जारी रहेगी। शुरुआत हनी सिंह के साथ वर्ष 2006 में की थी। उनके द्वारा गाए कई फिल्मी गाने युवाओं की पहली पसंद रहे हैं। उनका गाना डीजी वाले बाबू मेरा गाना चला दे आज सभी की जुबान पर है।
बादशाह रेप्पर, गायक, लेखक के साथ ही संगीतकार भी है। करनाल के बेटे बादशाह को देखने के लिए जिले के युवाओं में खासा उत्साह है। इसलिए काउंटर पर टिकटों की बिक्री धड़ाधड़ हो रही है। स्टार यूथ नाइट में परिवार सहित आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके चार जोन बनाए गए हैं। पहले जाने में लोग खड़े होकर गायकों को सुन सकेंगे। वहीं दूसरे जोन में सिंगल लोगों के लिए बैठने की भी व्यवस्था होगी। तीसरे जोन में कपल के विशेष बंदोबस्त होगा। चौथे वह अंतिम जोन में वीवीआइपी लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। कार्यक्रम के हर जोन में लोगों के नाचने के लिए अलग से रैंप बनाया जाएगा।