पत्नी की आंखों में पट्टी बांध बच्चों संग टंकी पर चढ़ा युवक, 40 मिनट तक करता रहा ड्रामा (Pics)

punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2016 - 11:49 AM (IST)

शाहाबाद (रणदीप रोड): हरियाणा के शाहाबाद में शोले के वीरू की याद ताजा हो गई। दरअसल हुआ यूं कि एक युवक गत सुबह अपने 4 बच्चों व पत्नी के साथ टंकी पर चढ़ गया। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर लोगों की नजर उन पर पड़ी तो किसी को भी माजरा समझ नहीं आया। मौके पर भीड़ जमा हो गई और उन्हें नीचे उतरने के लिए कहने लगे। 

 

युवक ने कहा कि वह धमकियां मिलने से परेशान है और यहां से कूदकर जीवनलीला समाप्त कर लेगा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक ने टंकी पर चढ़कर अपनी व पत्नी की आंखों पर पट्टी बांध दी और बच्चों को गोद में लेकर कूदने की कोशिश करने लगा। बच्चों के रोने की आवाज, पत्नी के रोकने और लोगों की अपील में वह उलझ गया। करीब 40 मिनट तक ड्रामा करता रहा। बाजार के लोगों की सूझबूझ से कुछ लोग समय रहते उसके नजदीक पहुंचे और उसे उतार लिया।

 

रोहतक निवासी विरेंद्र कुमार हाल निवासी मोहल्ला माजरी शाहाबाद में छोले-भटूरे की दुकान पर नौकरी करता था। विरेंद्र ने बताया कि उसकी टांग पर चोट लगने के कारण वह काम करने में असमर्थ हो गया और शाम को जलेबी की रेहड़ी लगाने लगा। इसके बाद उसने मालिक से कहा कि वह अपना काम करना चाहता है व अपनी छोले-भटूरे की रेहड़ी लगाने लगा। उसने मालिक के पैसे देने थे तो रोजाना 100 रुपए देने लगा। जन्माष्टमी के दिन कुछ लोगों ने उसे घर से बुलाकर मारपीट की और धमकी दी कि यदि उसने रेहड़ी लगाई तो तुझे शहर से बाहर कर देंगे और हाथ-पैर तोड़ देंगे। इनसे खफा होकर वह अपनी पत्नी पिंकी, पुत्री ज्योति (14), एकता (6), रिया (5) एवं पुत्र युवराज (8) के साथ टैंकी पर जा चढ़ा। चौकी प्रभारी फूल सिंह ने बताया कि मामला उच्चाधिकारियों के नोटिस में लाया गया है। जो भी उचित कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी।

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static