लैब टेक्नीशियन ने की हड़ताल, कहा सरकार कर रही सरासर अन्याय

punjabkesari.in Wednesday, Jan 17, 2018 - 02:40 PM (IST)

रानियां(ब्यूरो): ऑल हरियाणा लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के आह्वान पर लैब एसोसिएशन रानियां के सभी संचालकों ने हड़ताल कर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। लैब एसोसिएशन रानियां के अध्यक्ष वेद प्रकाश ने बताया कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देकर लैब टेक्नीशियन से रोजगार छीनने का प्रयास कर रही है। कोर्ट के आदेश हैं कि लैब टेक्नीशियन केवल टैस्ट कर सकता है, रिपोर्ट पर साइन नहीं कर सकता, रिपोर्ट पर केवल पैथोलॉजिस्ट के ही साइन होंगे। वेदप्रकाश ने बताया कि यह सरासर अन्याय है। 

एक तरफ तो केन्द्र व प्रदेश की सरकारें बेरोजगारों को रोजगार देने के दावे कर रही हैं और दूसरी तरफ लोगों से उनका रोजगार छीन रहीं हैं। उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा प्रदेश में 50 हजार लैब हैं और 1 लाख लोग इस रोजगार से जुड़े हुए हैं और पूरे हरियाणा में कुल 200 पैथोलॉजिस्ट हैं और सिरसा में केवल 3 हैं, ऐसे में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वेदप्रकाश ने बताया कि सरकार यह तुगलकी फरमान लागू करती है तो पूरे प्रदेश में पिछले 25 वर्षों से लैब टेक्नीशियन का कार्य कर रहे लोग आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static