धागा व रूई बनाने की फैक्टरी में लगी आग, झुलसा मजदूर

punjabkesari.in Sunday, May 26, 2019 - 12:33 PM (IST)

मालखा (राकेश): जौरासी रोड पर शनिवार शाम के समय अज्ञात कारणों के चलते धागा व रूई बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गई। आग लगने से एक मजदूर के पैर झुलस गए, जबकि अन्य मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। झुलसी हालत में मजदूर का फैक्टरी  में ही उपचार करवाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची समालखा अग्नि शमन केन्द्र की फायर ब्रिगेड गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से 10-12 किं्वटल रूई व अन्य सामान जलकर राख हो गया। जिसकी कीमत लाखों में बताई गई है। फैक्टरी  प्रबंधन के मुताबिक शार्ट सॢकट के कारण आग लगी है।

जौरासी रोड पर धागा व रूई बनाने वाली फैक्टरी  खुली है। शनिवार शाम के समय फैक्टरी  में आग लग गई। जिस वक्त फैक्टरी  में आग लगी, उस समय 5-6 मजदूर काम कर रहे थे। फैक्टरी  में आग के साथ धुआं उठने से मजदूरों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया। इस दौरान मजदूरों में शानू नाम के एक मजदूर के पैर झुलस गए, जबकि अन्य मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। झुलसी हालत में मजदूर का फैक्टरी  में ही प्राथमिक उपचार कराया गया। वहीं इसकी सूचना फैक्टरी  प्रबंधन को दी गई। सूचना मिलते ही फैक्टरी  प्रबंधन मौके पर पहुंचे। इससे पहले करीब 60-70 अग्नि शामक सिलैंडर यंत्र से आग बुझाने के भरसक प्रयास किए गए लेकिन आग की लपटें बुझने का नाम नहीं ले रही थी। जिसकी सूचना समालखा अग्नि शमन केन्द्र को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static