संत के समर्थन में रोहतक पहुंची आयरन लेडी, सरकार बताए, गोपाल दास कहां हैं : इरोम

punjabkesari.in Sunday, Dec 16, 2018 - 03:56 PM (IST)

रोहतक(मैनपाल): गौचरान भूमि व गंगा मैया की रक्षा को लेकर अनशन कर रहे संत गोपाल दास पिछले 11 दिन से लापता हैं। शनिवार को शहर में केरल से इरोम शर्मिला उनके समर्थन में पहुंची। इरोम शर्मिला ने सरकार की कार्यशैली पर कई सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बताएं संत गोपालदास कहां है? अब वह इस मुद्दे को लेकर चुप बैठने वाली नहीं है। वह कश्मीर में भी इस मुद्दे को उठाएंगी। संत की सभी मांगें जायज हैं, वे चांद पर जमीन नहीं मांग रहे हैं। 

संत केवल गाय और गंगा का हक दिलाना चाहते हैं। हैरानी तो यह है कि गौचरान भूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी सरकार व प्रशासन लागू नहीं करवा पा रहा है। ऐसे में साफ है कि सरकार ने अपनी ओछी राजनीति के चलते संत को गायब करवा दिया है। अगर समय रहते संत गोपाल दास का कोई भेद नहीं निकाला तो वह दिल्ली में बड़े स्तर आंदोलन करने को मजबूर होंगी। इस अवसर पर संत गोपालदास के पिता शमशेर सिंह मलिक, सूबेदार, कृष्णपाली, नीतिन, पवित्र कुमार सहित अन्य गौभक्त मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static