इंजीनियरिंग की छात्रा ने पड़ोसी मनचले लड़के से परेशान होकर खुद को लगाई आग (Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 09:40 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज): रोहतक जिले की श्रीरामनगर कालोनी में पड़ोसी युवक द्वारा शादी के लिए दबाब बनाने व छेड़छाड से तंग आकर इंजीनियरिंग की छात्रा ने अपने ऊपर तेल छिडकर आग लगा ली। छात्रा को गंभीर हालत में पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीडिता करीब 95 फीसदी झुलसी हुई है। युवक ने शादी न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रखी थी। इसी डर में पीड़िता ने घटना को अंजाम दिया है। छात्रा की 21 नवम्बर को शादी हुई थी। छात्रा जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़़ रही है। पीजीआई में मजिस्ट्रेट के समक्ष भी पीड़िता ने आरोपी युवक व उसके परिवार वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की। पीडिता ने बयान दर्ज करवाए कि अगर उसकी मौत भी हो जाए तो आरोपी युवक व उसके परिजनों को फांसी की सजा दी जाए। पुलिस ने इस संबध में आरोपी युवक व उसके पिता व एक अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए विवश करने के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है। पीडिता ने पुलिस को दर्ज कराए बयान में बताया कि कालोनी का रहने वाला कपिल नाम का लडक़ा पिछले पांच माह से उसे परेशान कर रहा है। कभी वह उसका पीछा करके छेड़छाड़ करता है तो कभी उस पर शादी का दबाव बनाता है। उसने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी दी कि वह उसे और उसके परिवार की हत्या कर देगा। यहीं नहीं लडक़ी का आरोप है कि इस काम में उसका साथ आरोपी का भाई कुलवंत भी देता है। आरोप तो पिता पर भी है कि वह भी शादी का दबाव बना रहा था। युवती करीब 95 फीसदी झुलसी हुई है, जिसके चलते जेएमआइसी निधि सोलंकी पीजीआइ में पहुंची और उसके बयान दर्ज किए। पीडिता ने बयानों में कपिल, कुलवंत और उनके पिता पर गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। पीडिता के परिजनों का कहना है कि कपिल देर रात में उनके घर के सामने पहुंच जाता था और मकान की घंटी बजाकर परेशान करता था। पीड़िता की 21 नवम्बर को शादी हुई थी। लेकिन कपिल उस पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था। शादी न करने पर कपिल ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दे रखी थी। जिसकी वजह से डर में लड़की ने यह कदम उठाया है। पीड़िता का कहना है कि मेरा जीना हराम कर दिया था। आते जाते वक्त मेरे साथ छेड़खानी करते थे। इसी कारण उसने खुद को आग लगाई है। कपिल और उसका साथ देने वाले उसके भाई व पिता को कड़ी से कड़ी सजा मिले। ताकि भविष्य में किसी के साथ ऐसा न हो। पीडिता ने मांग रखी है कि तीनों आरोपियों को फांसी की सजा मिले। ताकि उसे इंसाफ मिल सके। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए कुलदीप व कुलवंत को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। मामले की जांच कर रहे शिवाजी कालोनी प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि दोनों परिवारों के मकान पास-पास में ही है। लडक़ी ने खुद को आग लगाई तो पुलिस सूचना पर पहुंची और लडक़ी के बयान दर्ज किए।
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static