परीक्षार्थियों को दिक्कत न हो ट्रैफिक पुलिस बना रही प्लान

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2019 - 11:39 AM (IST)

सिरसा (भारद्वाज): हरियाणा पब्लिक सॢवस कमीशन की ओर से 26 मई को ली जाने वाली नायब तहसीलदारों की परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए जहां जिला प्रशासन ने अपनी ओर से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं वहीं ट्रैफिक सिस्टम में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न रहे, इसके लिए भी ट्रैफिक पुलिस ने भी खास प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत परीक्षा केंद्रों के आसपास पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। दोपहर को ट्रैफिक थाना प्रभारी बहादुर सिंह ने कई परीक्षा केंद्रों का दौरा कर पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया।

गौरतलब है कि हरियाणा पब्लिक सॢवस कमीशन की ओर से रविवार को नायब तहसीलदार की परीक्षा ली जा रही है। इसके तहत जिला सिरसा में 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 5280 विद्यार्थी इम्तिहान देंगे। इस परीक्षा के बेहतर संचालन के लिए उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने संबंधित अधिकारियों की मीटिंग ली और सभी को उचित दिशा निर्देश जारी किए। बताया गया है कि इस परीक्षा हेतू 9 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व फ्लाइंग स्क्वॉयड की टीमों का गठन किया गया है। ए.डी.सी. मनदीप कौर को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। जबकि सी.टी.एम. जयवीर यादव को नोडल अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान को को-आॢडनेटर नियुक्त किया गया है। 26 मई को होने वाली इस परीक्षा के लिए सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static