सिरसा पुलिस ने 18 दगांइयों को पकड़ने के लिए जनता से की अपील, चिपकाए पोस्टर

punjabkesari.in Thursday, May 31, 2018 - 05:00 PM (IST)

सिरसा(सतनाम सिंह): डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 25 अगस्त को सजा सुनाए जाने के बाद सिरसा में हुई हिंसा और आगजनी मामले को इतने महीने बीत जाने के बाद भी सिरसा पुलिस हिंसा से जुड़े कई लोगों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुई है। अब सिरसा की सदर थाना पुलिस ने एक ऐसा पोस्टर जारी किया है जिसमें 18 लोगों के नाम उनके पते के साथ दर्शाए गए हैं। पुलिस की तरफ से इन लोगों की सूचना देने वाले को इनाम देने की बात भी कही गई है। ये पोस्टर्स बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, थाना और शहर के कई सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डॉ. आदित्य इंसा और डॉ पी आर नैन, सहित गुरमीत राम रहीम के कई करीबियों के नाम दर्ज हैं। 

सदर थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि डेरा प्रेमियों की तरफ से गांव बेगू में पावर हाउस में आगजनी की गई थी जिसको लेकर थाना सदर में मामला दर्ज है। इसमें से कई आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे हैं। इसी के मद्देनजर आमजन से सहयोग के लिए इसके पोस्टर जारी किए गए हैं। विनोद कुमार ने कहा कि जो भी इन आरोपियों के बारे मे पुलिस को सूचना देगा उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और पुलिस प्रशासन की तरफ से इनाम भी दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static